चित्तौड़गढ़। विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक दुर्ग पर इन दिनों पयर्टकों की खासी चहल-पहल देखने को मिल रही है, खास तौर पर रविवार को दुगर् पर हजारों पर्यटक भ्रमण के लिये पहुंच रहे है, जहां विभिन्न स्मारकों ककी प्राचीर पर खड़े होकर जान जोखिम में डालकर उत्साहित युवा सैल्फी ले रहे है, जिन्हें रोकने की जहमत उठाने वाला कोई नहीं।
रविवार को भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जहां व्यूट पाॅइंट पर युवक-युवतियों की टोली ने दीवार पर खड़े होकर काफी देर तक सैल्फी का दौर चलाते रहे। दीवार की उस तरफ गहराई के अलावा कुछ नहीं ऐसे में संतुलन बिगड़ने से बड़ा हादसा घटित हो सकता था, लेकिन पुरातत्व विभाग व पुलिस कमिर्यों के दुगर् पर तैनात होने के बावजूद उन्हें रोकने वाला कोई नहीं था।
Post Views: 6,971