राहुल गांधी का 9 को मानगढ़ धाम दौरा प्रस्तावित, आमसभा को लेकर उदयपुर में होगी बैठक

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • आमसभा को लेकर उदयपुर में 1 अगस्त को होगी कांग्रेस की आवश्यक बैठक

चित्तौड़गढ़। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आगामी 9 अगस्त को बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम पर विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का कार्यक्रम प्रस्तावित है, मानगढ़ धाम पर आयोजित होने वाले इस विशाल जनसभा जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं राजस्थान कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
जिला कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता महेंद्र शर्मा में बताया कि इस जनसभा की तैयारियों को लेकर 1 अगस्त को प्रातः 9:15 बजे उदयपुर के सुवालका भवन में एक अति आवश्यक बैठक होगी, जिसमे विश्व आदिवासी दिवस के दिन होने वाली जनसभा की तैयारी के लिए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, केबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना, राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, बेंगु विधायक राजेंद्र सिंह विधूड़ी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भैरूलाल चौधरी सहित जिले प्रमुख नेताओं से चर्चा कर आम सभा को सफल बनाने हेतु दायित्व प्रदान किए जाएंगे। बैठक में एआईसीसी सचिव (सह प्रभारी), जिले के प्रभारी मंत्री, राजस्थान सरकार, संभाग, जिला एवं विधानसभा के प्रभारीगण (पीसीसी पदाधिकारी), एआईसीसी एवं पीसीसी के पदाधिकारी,जिले के विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक/ प्रत्याशीगण, बोर्ड/ निगम के अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व अध्यक्ष, पीसीसी के निर्वाचित व सहवर्त सदस्य, जिला परिषद सदस्य, प्रधानगण, ब्लॉक अध्यक्षगण, मंडल अध्यक्षगण, नगर अध्यक्षगण, नगर निकाय के चेयरमैन, जिला मुख्यालय के पार्षदगण, अग्रिम संगठनों एवं प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष आमंत्रित किये गए है।

Leave a Comment