कल्याण महाकुंभ की तैयारियां जोरो पर

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। मेवाड़ के प्रसिद्ध श्री शेषावतार कल्लाजी वेदपीठ के 3 से 11 जून तक कल्याण नगरी में आयोजित किए जा रहे भव्य एवं विशाल अष्टादश कल्याण महाकुंभ का वेदपीठ से जुड़े श्रद्धालुओं द्वारा घर घर जाकर भक्तों को भाव भरा आमंत्रण देते हुए कल्याण महाकुंभ के सभी अनुष्ठानों में सक्रिय सहयोग देने की अपील की जा रही है। वेदपीठ से जुड़े वीर वीरांगनाओं, कृष्णा शक्ति दल की माता बहनों एवं शक्ति ग्रुप की बालिकाओं द्वारा कल्याण नगरी के 3 हजार से अधिक घरों में पहुंचकर वेदपीठ की ओर से पुष्प देते हुए सभी को हर आयोजन में भागीदारी का आग्रह किया जा रहा है। वेदपीठ के पदाधिकारियों ने बताया कि लगभग 300 कार्यकर्ताओं की टीम द्वारा 3 हजार से अधिक घरों तक पहुंच कर भाव भरा आमंत्रण किया जा चूका है। वहीं ये व्यवस्था निर्बाध गति से चलाई जा रही है। अष्टादश कल्याण महाकुंभ में सवा 11 करोड़ राम नाम के जाप के लक्ष्य को पूरा करने के लिए वेदपीठ से जुड़े वीर वीरांगनाओं, कृष्णा शक्ति दल की माता बहनों, शक्ति ग्रुप की बालिकाओं, कल्याण भक्तों, बटुकों, आचार्य और रामयण मण्डलों द्वारा निरंतर प्रयास किए जाने के फलस्वरूप इन दिनों कल्याण राममयी होती प्रतीत हो रही है। इसके साथ ही कायर्कतार्ओं द्वारा घर घर 108 राम अंकीत स्टीकर लगाकर अनुनय आग्रह किया जा रहा है कि परिवार के सभी सदस्य यथा शक्ति एवं श्रद्धानुसार राम नाम के जाप के लक्ष्य को द्विगुणित करने में हर संभव सहयोग करें।

Leave a Comment