The robbery was carried out by taking two guards hostage
चित्तौड़गढ़। भदेसर थानांतर्गत भाटों का मिन्नाना गांव में स्थित एक खदान पर लूट और मारपीट की वारदात सामने आई है, जहां आधा दर्जन से अधिक बदमाश दो गार्डों को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट कर खदान से सामान चुराकर फरार हो गए। घटना में दोनों गार्ड घायल हुए हैं, जिनमें से एक को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिये भर्ती किया गया है। रविवार देर रात भाटों का मिन्नाना गांव स्थित माइंस पर आधा दर्जन से अधिक बदमाश चोरी के इरादे से 2 बाइकं पर आए, जिनके पास लाठियां और छुर्रियां थीं। माइंस में तैनात गार्ड लालसिंह भाटी पुत्र उदय सिंह और नारायण सिंह पुत्र अमर सिंह को बदमाशों ने बंधक बनाकर दोनों के साथ मारपीट की। इसके बाद उनके कान के गहने, दोनों की लाइसेंसी बंदूकें और एक बाइक भी लूट ली। साथ ही माइंस से कीमती केबल और अन्य सामान भी चुरा ले गए। बदमाशों के जाने के बाद दोनों गार्ड घायल हालत में रस्सियों से बंधे रहे। काफी मशक्कत के बाद नारायण सिंह ने अपने हाथ खालकर फिर लालसिंह को भी मुक्त किया। दोनों जैसे-तैसे गांव पहुंचे और घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर दोनों को निकुंभ चिकित्सालय पहुंचाया, जहां नारायण सिंह को प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई, जबकि लालसिंह के सिर में गंभीर चोटें और पांव में फ्रैक्चर होने के कारण जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। घटना की सूचना मिलते ही निकुंभ थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच मामला दर्ज किया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बदमाशों ने लगभग 1 से 1.5 लाख रुपए का नुकसान पहुंचाया है। पुलिस अब बदमाशों की तलाश में जुटी है।
यह खबरें भी पढ़ें…