चित्तौड़गढ़। कपासन क्षेत्र के धमाणा धोबी खेड़ा गांव में एक सात वर्षीय बच्चे का घर पर गर्म पानी हाथ पर गिरने से एक व्यक्ति का एक हाथ झुलस गया, जिसे परिजन उसे कपासन अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए लेकर गए, जहां हाथ अधिक झुलसने के कारण उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका उपचार जारी है।
इसी तरह मांगरोल गांव निवासी भंवर पुत्र गौधारी रेगर अपने घर पर रसोई में दूध गर्म करने गए थे। उसी दौरान काम से रसोई से बाहर गए, पीछे से गैस चालू होने पर पर पुनः जब वे लौटे तो उन्होंने गैस जलाने के प्रयास में अचालक गैस भभक जाने से दोनों हाथ बुरी तरह झुलस गयेे, जिस पर पड़ोसियो ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है।
यह खबरें भी पढ़ें…
*तेज बौछारों के साथ हुई बारीश से सड़के हुए जलमग्न – Chittorgarh News*
*आईपीएल टी 20 क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते तीन गिरफ़्तार – Chittorgarh News*
*चित्तौड़ी आठम पर कालिका माता मंदिर में हवन कर चढ़ाई ध्वजा – Chittorgarh News*
*संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा जारी – Chittorgarh News*