तेज बौछारों के साथ हुई बारीश से सड़के हुए जलमग्न

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

After the rain in Chittorgarh, the common people got relief from the heat

चित्तौड़गढ़। मौसम विभाग की चेतवानी का असर चित्तौड़गढ़ में भी देखने को मिला जहा सोमवार सवेरे से आसमान में काले बादल छाए रहने के साथ ही कुछ देर के लिए तेज बौछारो के साथ बारिश से शहर की सड़के जलमग्न हो गई। पिछले एक माह से गर्मी के पारे में लगातार बढ़ोतरी होने से जन जीवन खासा प्रभावित हो रहा था।

प्रचंड और झूलसाने वाली गर्मी से बचने के लिए लोग जतन कर रहे थे। ऐसे में मौसम में आये बदलाव के बीच सवेरे से मौसम सुहावना होने के साथ शुरू हुई बूंदा बांदी के बाद तेज बौछारो से गर्मी से राहत मिली। मेघ गर्जन के साथ शुरू हुई बारिश से माहौल खुशनुमा हो गया। दूसरी ओर शहर की सड़को पर पानी जमा हो गया। लोगो की आवाजाही भी कुछ देर के लिए थम सी गई। शहर के प्रतापनगर व रेल्वे स्टेशन क्षेत्र में नाले गंदगी से अटे पड़े होने से पानी की उचित निकासी के अभाव में नालों का पानी सड़कों पर जमा हो गया, जिससे वाहन धारियों को निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कमोबेश इसी तरह के हालात मुख्य मंडी में होने से सब्जी मंडी विक्रेताओं को समस्याओं का सामना करना पड़ा, वही शहर के अन्य क्षेत्रों में भी कई जगह ऐसे हालात देखने को मिले। दोपहर बाद फिर से तेज धूप से गर्मी का अहसास करा दिया, लेकिन शाम होते होते फिर से मौसम में बदलाव के चलते आसमान में घने काले बादल छाये रहने के साथ ही मेघो की गर्जन के बीच बूंदा बांदी शुरू हो गई।

यह खबरें भी पढ़ें…

 

 

Leave a Comment