रामा श्यामा को निकले शहरवासी
चित्तौड़गढ़। दिपावली के दूसरे दिन कातिर्क शुक्ल प्रतिपदा को शहर के विभिन्न क्षेत्रों एवं मंदिरों के बाहर नगरवासियों गोवर्धन पूजा पर्व पूरे उत्साह के साथ मनाया, इस मौके पर महिलाओं ने गोबर से बने गोवर्धन की पारंपरिक रूप से पूजा-अर्चना करते हुए सुख-समृद्धि की कामना की। इसी प्रकार शहर एवं अन्य क्षेत्रों की गौ-शालाओं में भी गोवर्धन पूजा कर गौ-माता को लापसी और हरे चारे का भोग लगाकर इस पर्व को श्रृद्धा के साथ मनाया। दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में अपने-अपने घरों के बाहर गोवधर्न की स्थापना कर ग्रामीण महिलाओ ने पूजा की वहीं गौवंश के रूप में बेलों को मेंहंदी लगाकर सुसज्जित कर संध्या वेला में खेखरे का आयोजन किया गया। मेवाड़ क्षेत्र में पारंपरिक रूप से शहरों की बजाय ग्रामीण क्षेत्रों में खेखरे का विशेष महत्व रहा है। इस परंपरा का वतर्मान में भी औपचारिक रूप से ग्रामीणों द्वारा निवर्हन किया गया।

ऐराल में 75 किलो लापसी का लगाया भोग
ग्राम वासी ऐराल की और से गौ माता के लिये गौ अनकूट का आयोजन किया गया। जिसमें 75किलो की लापसी बनवाकर सभी गौ माता को पूजन भोग लगाया गया वहीं ऐराल गांव की गौमाता और नेतावल गढ़ पाछली, कलिका गौ शाला और खेरी नंदी गौ शाला में अनकूट का प्रसाद पहुंचाया गया।
रामा श्यामा को निकले शहरवासी
दिपावली का पर्व हर्षौल्लास से मनाने के बाद दूसरे दिन शनिवार को जहां शहरवासी एक-दूसरे को रामा श्याम करते हुए चिर-परिचितों को नये वर्ष की शुभकामनाएं देते नजर आए वहीं अधिकांश बाजार बंद रहे और लोग एक-दूसरे के घरों पर जाकर मिठाईयों का आदान-प्रदान करते तथा दिपावली और नये वर्ष की शुभकामनाएं दे रहे थे। इस बीच दिपावली के दोनों दिन रात्रि के समय शहर में उमड़ी भारी भीड़ के बीच जन-प्रतिनिधियों ने भी शहरवासियों को रामा-श्यामा कर दिपावली की शुभकामनाएं दी।
यह खबरें भी पढ़ें….
*सीमेंट की आड़ में डोडा चुरा तस्करी, एक गिरफ़्तार ट्रेलर जब्त किया – Chittorgarh News*
सीमेंट की आड़ में डोडा चुरा तस्करी, एक गिरफ़्तार ट्रेलर जब्त किया
*रोशनी सराबोर हुए शहर को देखने उमड़ी भीड़, दीवाली की दी एक दूसरे को बधाइयां – Chittorgarh News*
रोशनी सराबोर हुए शहर को देखने उमड़ी भीड़, दीवाली की दी एक दूसरे को बधाइयां
*सामर्थ्य फाउंडेशन ने सूरजपोल में गरीब बच्चों के संग मनाई दिवाली – Chittorgarh News*
सामर्थ्य फाउंडेशन ने सूरजपोल में गरीब बच्चों के संग मनाई दिवाली
*मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में वांछित एक आरोपी गिरफ़्तार – Chittorgarh News*
मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में वांछित एक आरोपी गिरफ़्तार
*चोरी के प्रकरण में 10 साल से फरार आरोपी उदयपुर से गिरफ्तार – Chittorgarh News*
*चुनडी मनोरथ, दीपदान, छप्पन भोग एवं अन्नकुट 4 नवम्बर सोमवार को – Chittorgarh News*
चुनडी मनोरथ, दीपदान, छप्पन भोग एवं अन्नकुट 4 नवम्बर सोमवार को